Breaking News

दोबारा पैर पसारने लगा कोरोना, फिर लगा एक माह के लिए यहाँ लॉकडाउन

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

ब्रिटेन में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक महीने के लिए देश में लॉकडाउन लगाने की शनिवार को घोषणा की है। देशभर में पाबंदी के नए नियमों को प्रभावी करने की तैयारी है। इन नियमों के तहत, लोगों को घर में ही रहना होगा। हालांकि, कुछ मामलों जैसे काम, शिक्षा और व्यायाम के लिए घर से बाहर जाने की छूट दी गई है। यही नहीं, आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी बंद रहेंगी। इससे पहले, फ्रांस में भी लॉकडाउन-2 लागू किया गया है।

इस साल के शरुआत में ब्रिटेन में लागू लॉकडाउन के विपरीत इस बार स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खुली रहेंगी। वहीं, पब और रेस्तरां बंद रहेंगे। साथ ही लग्जरी और मनोरंजन से जुड़े सभी स्थल और गैर-जरूरी दुकानें बंद रहेंगी। लॉकडाउन के नए चरण को दो दिसंबर को खत्म करने की तैयारी है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, “अब कदम उठाने का समय है क्योंकि अब कोई और विकल्प मौजूद नहीं है।” उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यवश, ब्रिटेन में या काफी हद तक यूरोप में वायरस हमारे वैज्ञानिक सलाहकारों के अनुमान से ज्यादा तेजी से फैल रहा है।” कोरोना को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कई नए कदम उठाने की तैयारी की है, जिसमें कारोबारियों के लिए वित्तीय सहायता योजना को बढ़ाना, घर बैठे कर्मचारियों को एक महीने का अतिरिक्त भुगतान करना शामिल है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मंदिर में दर्शन को जा यात्रियों की बस खाई में गिरने से 9 श्रद्धालुओं की मौत, 22 अन्य घायल, पीएम मोदी ने शोक जताया, दो लाख की राहत मृतकों के परिजनों को देने की घोषणा

🔊 Listen to this प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस कुछ ही क्षणों में मोड़ पार …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-