काशीपुर । उत्तराखंड परिवहन निगम ने राजस्थान के लिए बसें चलाने के लिए आदेश जारी कर दिये हैं।
काशीपुर के सहायक महाप्रबंधक रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि जयपुर के लिए बस तीन बजे रामनगर से चलेगी और काशीपुर 3.45 बजे पहुंच जायेगी। काशीपुर से शाम 4 बजे बस जयपुर के लिए रवाना होगी।
उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय से जारी इस आदेश के तहत देहरादून (ग्रामीण) हरिद्वार कोटद्वार काशीपुर व काठगोदाम के सहायक महाप्रबंधक को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि शासन से पुष्कर, जयपुर मार्ग पर बस सेवाएं संचालित करने की अनुमति दे दी गई है।
जयपुर के लिए काशीपुर काठगोदाम टनकपुर हरिद्वार कोटद्वार से जयपुर के लिए बस सेवाओं का संचालन कल से शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया गया है। वहीं हरिद्वार से पुष्कर तथा देहरादून से अलवर व जयपुर के लिए बस सेवा शुरू की जा रही हैं। इन सभी बसों का किराया साधारण होगा।