Breaking News

ब्रेकिंग :बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग

केलाखेड़ा। हाथरस की बेटी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद देश भर में व्याप्त आक्रोश की आंच से केलाखेड़ा भी अछूता नही रहा। दुष्कर्म की शिकार युवती को न्याय दिलाने के लिए आज नगर में स्थानीय वाल्मीकि समाज के सेकड़ो लोगों अन्य समुदाय के लोगो को साथ लेकर सरकड़ी तिराहे से कैंडिल मार्च निकालकर सरकार विरोधी नारेबाजी की।

इस दौरान अखिल भारतीय अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यादराम सिकंदर, व मदर टेरेसा फाउंडेशन चेयरमैन अकरम पठान ने कहा कि हाथरस में जिन लोगों ने दलित युवती के साथ जघन्य कृत्य को अंजाम दिया हैै,उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जगह उत्तर प्रदेश पुलिस ने युवती के शव का जबरन दाह संस्कार कर यह साबित कर दिया है कि भाजपा अपराधियों को संरक्षण देने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा की प्रकरण में सभी दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जानी चाहिए,जिससे समाज को कलंकित करने वालों में कानून व्यवस्था का भय व्याप्त हो सके। हरदोई को घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है लेकिन प्रशासन अपराधियों को संरक्षण देने में जुटा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :एस सी गुड़िया आईएमटी के बीसीए प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 मार्च 2025) काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-