Breaking News

शब्द दूत सर्वे :कौन है 10 सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्व काशीपुर के? 1000 से अधिक लोग जाहिर कर चुके हैं अपनी राय

काशीपुर । वर्ष 2020 में कौन हैं 10 सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्व काशीपुर में । शब्द दूत न्यूज पोर्टल का सर्वे आज 19 अगस्त से शुरू हो गया है। आप ही तय करेंगे।

शब्द दूत न्यूज पोर्टल के इस सर्वे के लिए शहर के तमाम लोगों ने अपनी राय देनी शुरू कर दी है। अब तक 1000 से अधिक लोग अपनी पसंद के व्यक्तित्व के बारे में अपनी राय दे चुके हैं। शब्द दूत न्यूज पोर्टल के व्हाट्सअप नंबर 8868837745 पर लगातार जनता के लोग अपनी राय दे रहे हैं। कुछ लोग फेसबुक पर भी अपनी राय दे रहे हैं। आपकी मांग पर शब्द दूत न्यूज पोर्टल ने अब फेसबुक पर दी गई राय को भी इस सर्वे में शामिल कर लिया है।

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शब्द दूत न्यूज पोर्टल की ओर से विकल्प देने चाहिए थे। लेकिन शब्द दूत अपनी राय नहीं जनता की अपनी राय को महत्व देता है। इसलिए जनता ही तय करेगी अपनी पसंद का व्यक्तित्व। तो शुरू हो जाइये आज से 31 अगस्त तक शाम पांच बजे तक आप अपनी राय अवश्य बतायें।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-