काशीपुर । संस्कार भारती के तत्वाधान में आयोजित श्री कृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता में लल्ला वर्ग में मौलिक मित्तल व कान्हा वर्ग में आराध्या शर्मा प्रथम स्थान पर रहे।
जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित यह प्रतियोगिता 11 व 12 अगस्त दो दिन तक आयोजित हुई। कोरोना के चलते इस बार इस प्रतियोगिता का आयोजन व्हाट्सअप पर किया गया। श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता के लल्ला वर्ग में 51 तथा कान्हा वर्ग में 38 प्रविष्टियां आई। दो दिन तक चली इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा पुष्पा धामा, डा रीता सचान व श्रीमती भावना भट्ट रहीं। व्हाट्सअप पर आई प्रविष्टियों का मूल्यांकन के बाद लल्ला वर्ग में मौलिक मित्तल, अद्वित अग्रवाल सान्निध्य त्रिपाठी तथा कान्हा वर्ग में आराध्या शर्मा, ऋत्विक जोशी व उन्नति गोंसाई क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता में 12 दिन का नवजात शिशु भौमिक पंत व दो माह का देवयान बिंदल आकर्षण के केन्द्र रहे। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा संस्कार भारती के ध्येय गीत के संगीत के साथ हुआ। संगीत संयोजक भोलादत पांडे व ईकाई महामंत्री सुशील पाठक द्वारा वीडियो क्लिप के माध्यम से गाया गया।
संस्कार भारती के नगर अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के आयोजन के अवसर पर प्रभाकर सारस्वत, विमल माहेश्वरी, पंकज अग्रवाल एडवोकेट, अमित मित्तल, शेष कुमार सितारा, सुभाष चंद्र शर्मा, के एस कपूर, पी के अग्रवाल, कृष्ण कुमार शर्मा, सर्वेश यादव, अभिषेक पाठक, मोहित शर्मा, कपिल अग्रवाल, पंकज शर्मा, अनिल सारस्वत, संयोग चावला, वेद प्रकाश शर्मा, पंकज अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा, सर्वेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, सुरेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप दनाई, मोहित उपाध्याय, अंबरीश गर्ग, मंजुल मिश्रा, श्वेता अरोरा, पायल अग्रवाल, सोनल सिंघल, उपासना शर्मा, पूनम पाठक, अनीता अग्रवाल, रेखा सक्सैना, रेखा अग्रवाल, क्षिप्रा अग्रवाल तथा विदुती पाठक आदि सदस्य शामिल रहे।