Breaking News

काशीपुर :श्री राम मंदिर शिलान्यास पर विहिप समेत तमाम हिंदू संगठनों ने मनाया जश्न

काशीपुर। अयोध्या में आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर का देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया जा रहा है। इस उपलक्ष में देश के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ देव भूमि उत्तराखंड में भी विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के द्वारा अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत काशीपुर में भी विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में धर्मयात्रा महासंघ, बजरंग दल, श्री जन्म राम जन्मभूमि निर्माण संघर्ष समिति समेत विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर आयोजित कार्यक्रम में भगवान राम की प्रतिमा के समक्ष से दीप प्रज्वलित के साथ साथ पुष्प अर्पित करने के साथ ही शंखनाद और मिष्ठान वितरण कर श्री राम जन्मभूमि पूजन की खुशी का इजहार किया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने जय श्री राम, और वंदे मातरम, भारत माता की जय के उद्घोष किए। इसके बाद सभी लोगों ने मुख्य बाजार में जाकर सभी प्रतिष्ठानों पर श्रीराम ध्वज पताका भी लगाई। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव परनामी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के वर्षो के अथक प्रयासों के प्रतिफल के रूप में राम मंदिर मिला है इसीलिए आज के दिन को त्योहार की तरह तथा रात को दीपावली की तरह मनाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह चंडोक ने इस मौके पर कहा कि पूरा देश आज समय है और पूरे देश में आज उत्सव का माहौल है क्योंकि जिस पुरानी दास्ताँ की कहानी बाबर ने लिखी थी अनेकों सालों बाद आज ऐसा दिन आया है जब अयोध्या में भगवान राम का मंदिर स्थापित हो रहा है और उसका भूमि पूजन हो रहा है।

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव परनामी, जिला संपर्क प्रमुख अरुण शर्मा, जिला गोरक्षा प्रमुख सोनू प्रजापति, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष डॉ. जगदीश राणा, धर्म यात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री केके अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के जिला सह-मीडिया प्रभारी भगीरथ शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह चंडोक, विश्व हिंदू परिषद मंत्री राजू, प्रशांत पंडित, राहुल, अश्विनी शर्मा, आकाश कांबोज, बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र तुली, विपिन अग्रवाल एडवोकेट, अनिल शर्मा, रजत पाल, शिशिर कचोरिया, संतोष कुमार, अशोक परनामी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज के छात्र मोहम्मद साहिल का एशियन फेडरेशन कप चैंपियनशिप के लिए चयन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (19 दिसंबर 2024) काशीपुर। आगामी एशिया पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-