@शब्द दूत ब्यूरो
अयोध्या । अयोध्या में एक और पुजारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बता दें कि इससे पहले पुजारी प्रदीप दास समेत 16 सुरक्षा कर्मी भी पॉजिटिव निकल चुके हैं।
बीती देर रात सहायक पुजारी प्रेम कुमार तिवारी भी कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। इसके बाद रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है। हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है इसके बाद भी उन्हें अभी पूजा से दूर रखा गया है।
राम जन्मभूमि शिलान्यास से पहले राम मंदिर में कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यहाँ शिलान्यास करने आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का बढ़ना चिंता की बात है।