देहरादून (शब्द दूत ब्यूरो) । प्रदेशके मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शनिवार व रविवार को राज्य में लॉकडाउन लागू करने के दिशानिर्देशों को जारी कर दिया है। आदेश कल 18 जुलाई शनिवार से ही लागू होंगे। ये लॉकडाउन शनिवार व रविवार को ही लागू रहेगा।
खास बात यह है कि यह लॉकडाउन पर्वतीय जिलोंमें नहीं होगा। राज्य के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर व नैनीताल में ही लागू रहेगा। इस दौरान राज्य के इन चार जिलों में उद्योगों में विभिन्न शिफ्टों में होने वाले कार्य, कृषि एवं निर्माण गतिविधियों, शराब की दुकानों, होटल, राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों पर वाहनों के आवागमन, सामान को उतारने, बसों, रेलों व हवाई जहाजों से यात्रियों के अपने गंतव्यों तक पहुंचने सहित आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। इसके अलावा बाकी सब कुछ बंद रहेगा।