रामनगर। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार को कर्मचारी विरोधी बताते हुए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये । आज रानीखेत से देहरादून जाते हुये कुछ समय के लिए शिवलालपुर चुंगी के समीप स्थित एक होटल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कर्मचारी संगठनों के कार्यक्रम मे शामिल होने पर कहा कि राज्य सरकार राज्य कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है। श्री रावत के साथ पूर्व विधाानसभा अध्यक्ष गोोविद सिंह कुंजवाल भी मौजूद थे।
सरकार लगातार कर्मचारी विरोधी कदम उठाए जा रहे हैं जिससे कर्मचारी भी परेशान है। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा कर्मचारियों का अप्रत्यक्ष रूप से उत्पीड़न किया जा रहा है। जो प्रदेश के हित में ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जबरदस्ती मुकदमे दर्ज कर रही हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार के दिन अब लद चुके हैं और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेंगी। इस दौरान विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ,पुष्कर दुर्गापाल , महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट, हेमचंद भट्ट, गोपाल सिंह अधिकारी ,ताईफ खान सहित कई लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर काशीपुर के महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोक सिंह अधिकारी,काशीपुर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगराध्यक्ष अफसर अली, राशिद फारूकी और योगेश जोशी आदि ने भी रामनगर पहुंच कर श्री रावत से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर काशीपुर कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। 

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal