छिंदवाड़ा। चोरों ने पुलिस को चिट्ठी में चुनौती देते हुए चोरों ने चोरी से पहले तारीख और समय भी बता दिया है।
चोरों ने चिट्ठी में लिखा है कि त्रिलोकी नगर, मैं फिर आ रहा हूं, गली नंबर 6 और 7 से बाइक की चोरी करूंगा। अब मैं आऊंगा, आप लोगों को जो करना है, वह करना। मैं आऊंगा, यह मेरी 50वीं चोरी है, बाइक पर ताला और फोर व्हीलर को संभाल कर रहें, हम 15 लोग हैं। साथ ही चोरों ने चोरी की तारीख भी 9 जून को तय की है।
यह फिल्मों सरीखा मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सामने आया है। चिट्ठी के बाद मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के त्रिलोकी नगर में रहने वाले लोग डरे हुए हैं। सोच रहे हैं कि आखिर चोरी किसके घर में चोरी होने वाली है। दरअसल कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले त्रिलोकी नगर में चोरी की छोटी घटनाएं पूर्व में होती रही हैं। छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं की वजह से मोहल्ले के निवासियों ने पुलिस में कभी शिकायत दर्ज नहीं कराई।
हालांकि चोर की चिट्ठी के बाद कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि इलाके में बीते दिनों चोरी की कई घटनाएं हुई हैं।
उधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी ने शरारत की है कोई अपराधी ऐसे चिट्ठी लिखकर अपराध करने की चुनौती नहीं देता। ऐसा फिल्मों में ही होता है।