काशीपुर । हेलो! कैसे हो। मैंसेजर या व्हाट्सअप पर आपके पास भी हो सकता है कि ऐसा संदेश आया हो। आपने जबाब दिया “बढिया, आप बतायें कैसे हैं? दरअसल आपके फेसबुक मित्र की ओर से यह संदेश आता है। जाहिर है आप उसे लंबे समय से फेसबुक मित्र के नााते बातचीत करते रहते हैं इसलिये आपने जबाब भी दे दिया।
लेकिन खेल अब शुरू होता है। आपका वह मित्र फिर एक संदेश भेजता है। संदेश में कहता है “आपसे एक हेल्प चाहिए। मना नहीं करेंगे।
आप कहेंगे,” हां, बताइये,। मित्र का संदेश कि कुछ पैसे चाहिए। शाम को वापस कर दूंगा।, “आप एकाएक चौकन्ने हो जाते हैं। इस बीच वह 5 से 10 हजार रुपये की मदद की गुहार लगाता है। कहता है कि अस्पताल में हूँ। यहाँ एक परिचित या रिश्तेदार भर्ती है। अभी बाहर जा नहीं सकता। पेमेंट अभी करना है।
आप सोच में पड़ जाते हैं। इस बीच वह एक मोबाइल नंबर भेज देता है और आनलाइन पैसे डलवाने को कहता है। साथ ही यह भी कहता है कि अभी फोन मत करना इस नंबर पर। आईसीयू में हूँ यहाँ फोन एलाऊ नहीं है। मतलब आपके कुछ सोचने से पहले ही वह आपके अगले संभावित प्रश्न का जबाव दे देता है।
वास्तविकता यह है कि जिस मित्र के फेसबुक प्रोफाइल से यह संदेश आपके पास आ रहे हैं। उसे खुद पता नहीं होता कि वह आपसे पैसे मांग रहा है। दरअसल यह हैकर का काम है। अगर आप द्रवित हो गये तो आपके 5 या 10 हजार गये और वह फेसबुक मित्र आपकी नजर से गिर गया।
ठगी का यह आनलाईन धंधा खूब चल रहा है। कई लोग झांसे में आकर अपनी रकम गंवा चुके हैं। एक फेसबुक यूजर ने ऐसे ही एक ठग के स्क्रीन शाट भेजे हैं। इनके ठगी के तरीके कैसे हैं इसके लिए एक ठग के संदेश के स्क्रीन शाट देखिये।