काशीपुर । कूंडा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने ऊधमसिंहनगर के एसएसपी को पत्र लिखकर अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कूंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गिरधई निवासी कुलदीप सिंह पुत्र सुच्चा सिंह ने कहा है कि केसरी गणेशपुर की नदी के साथ लगते हुए उसके खेत में केसरी गणेशपुर के कुछ लोग खुली शराब 2:00 बजे से बेचने शुरू कर देते हैं। इसके लिये उन्हें कई बार मना किया गया लेकिन वह नहीं मानते।
एसएसपी को दिये शिकायती पत्र में कुलदीप सिंह ने कहा कि इसकी सूचना उसके द्वारा दो बार कुंडा थाना में दी गई है। यही नहीं उनकी वीडियो बनाकर भी मैंने भेजी है इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
कुलदीप सिंह ने कहा कि जहरीली शराब से अक्सर पहले भी कई लोगों की मौतें हमें राज्य में देखने को मिल चुकी है। जो लोग शराब पीने आते हैं वह बहुत ही ज्यादा नशे करने वाले शराबी लोग हैं। कल को ऐसी जहरीली शराब पीने के बाद अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो खेत स्वामी के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। 


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal