बाजपुर । यहाँ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उसके नजदीकी सम्पर्क रखने वाले चार व्यक्तियों को रुद्रपुर कोरेंटाईन सेंटर में जांच के लिये भेजे जाने के बाद आज 18 अन्य लोगों को भी सुरक्षा की दृष्टी से कोरेंटाईन सैंटर रुद्रपुर जांच के लिये भेज दिया गया है।
प्रशासन से मिली सूचना के अनुसार आज वाहन मालिक का पुत्र, परिवार से जुड़ी एक महिला, चार पड़ोसी युवक, आठ स्वास्थ्य कर्मी, तीन पुलिस कर्मी तथा एक पीआरडी जवान को सुरक्षा के दृष्टीगत रुद्रपुर जांच के लिये भेज दिया गया है।
अब तक इस प्रकरण को लेकर 22 लोगों को जांच के लिये कोरेंटाईन केन्द्र रुद्रपुर भेज दिया गया है। सभी को विशेष वाहनो से रुद्रपुर भेजा गया है। इधर राजीवनगर कालोनी में भावी सुरक्षा के तहत तीन तरफ से पिकेट लगा दी गयी है। सभी पिकेट पर सुरक्षा दस्ते और स्वास्थ्य कर्मी तैनात किये गये हैं। एहतियात के तौर पर एक मोबाईल स्वास्थ्य वैन को हर समय हाई एलर्ट पर रखा गया है।
इस से पूर्व आज जिले के तमाम वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरेंटाईन किये गये मौहल्ले का जायजा लिया। उपजिलाधिकारी ने सभी मौहल्ले वालों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वे अपने घरों से बाहर ना निकले।