काशीपुर । 14 दिन के होम क्वारेंटाईन से बाहर आकर भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आज एक प्रेस में कहा कि कोरोना महामारी से जूझ रहे देशवासियों का सरकार को भरपूर सहयोग मिल रहा है। साथ ही सरकार भी जनता को लॉकडाउन के दौर में सभी सुविधाएं मुहैया करा रही है। विधायक चीमा ने बताया कि उनकी ओर से आंचल का डेढ़ कुंतल दूध प्रतिदिन वितरण के लिए भेजा जा रहा है।
बता दें कि विधायक चीमा की पत्नी 15 दिन पूर्व उपचार करा कर दिल्ली से काशीपुर आयी थी। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर विधायक चीमा के घर पर होम क्वारेंटाईन का नोटिस चस्पा कर दिया था। 22 अप्रैल को होम क्वारेंटाईन की अवधि पूरी हो गयी है।
विधायक चीमा ने कहा कि होम क्वारेंटाईन रहने के दौरान भी वह घर से ही अधिकारियों से सम्पर्क बनाये हुये थे। इस मौके पर पर मेयर ऊषा चौधरी ने भी निगम के प्रयासों का ज़िक्र करते हुए कहा कि निगम हर नागरिक जो कि भूखा है और जो समस्याग्रस्त है उसके लिए निगम हर वक्त तैयार है। विधायक चीमा व मेयर ऊषा चौधरी ने सभी नगरवासियों से लॉकडाउन का पूरा पालन करने की अपील की है ताकि नगर को कोरोना मुक्त करने के प्रयासों में सफलता मिल सके। 


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal