काशीपुर । मौहल्ला थाना साबिक निवासी एक परिवार के आठ लोगों के सैंपल नेगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि दो दिन पूर्व वसीम नामक युवक की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई थी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया था कि मृतक व उसके परिजनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। आज डा साहनी ने बताया कि मृतक व उसके परिजनों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। जिससे स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।