काशीपुर ।सिलेंडर लीकेज होने से भड़की आग में एक मकान में दो महिलाओं समेत तीन लोग झुलस गये।
कपास मिल कंपाउंड में गजेंद्र सिंह नेगी की पत्नी दीपा नेगी किचन में खाना बना रही थीं कि गैस के पाइप से लीकेज होने की वजह से आग भड़क गयी जिसमें दीपा नेगी झुलस गयी। उसे बचाने आये उसके पुत्र तुषार और सास विमला देवी भी झुलस गये। तीनों को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उधर फायर ब्रिगेड और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी। इससे पूर्व मौहल्ले के लोगों ने पहुंच कर झुलसे लोगों को निकाला।