काशीपुर । कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश भर 21 दिनों के लॉक डाउन का असर आज शुरू हो गया। सुबह सात से दस बजे तक बाजार खुलने की वजह से वहाँ भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली। मेडिकल स्टोरों पर भी भीड़ दिखाई दी।
आज नवरात्र के प्रथम दिन मंदिर पूरी तरह बंद रहने से श्रद्धालु निराश दिखाई दिये। सरकार के मंदिरों समेत सभी धार्मिक स्थलों को बंद किये जाने के आदेश हैं। चामुण्डा मंदिर के पुजारी पूरन चंद्र ने शब्द दूत को बताया कि सरकारी आदेश के पालन के तहत मंदिर को बंद किया गया है। इसके बावजूद कुछ श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे जहाँ मंदिर की ओर से उन्हें बताया गया कि मंदिर बंद है। निराश श्रद्धालुओं ने मंदिर के बंद गेट के बाहर से ही देवी माँ के नाम से दक्षिणा मंदिर के स्टाफ को देते हुए चढ़ाने की अपील की।
एक श्रद्धालु ने कहा कि वह मंदिर में पूजा के लिए आये थे। लेकिन पूजा न कर पाने का उन्हें मलाल तो है। वह देवी माँ से प्रार्थना करते हैं कि देश को कोरोना वायरस से मुक्ति मिले।