काशीपुर । नगर में लॉक डाउन को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद तो है पर शहर के भीतरी इलाकों में लॉक डाउन प्रभावी नहीं हो पा रहा है। दरअसल लोगों को खुद भी जागरूक होना चाहिए। लॉक डाउन सरकार ने जनता की सुरक्षा के लिए ही घोषित किया है। लोगों को यह बात समझनी होगी। हालांकि पुलिस शहर के मुख्य स्थानों जैसे महाराणा प्रताप चौक चीमा चौराहा स्टेडियम तिराहे तथा मुरादाबाद रोड पर जसपुर तिराहे पर तैनात दिखाई दे रही है।
इसके बावजूद पुरानी सब्जी मंडी व अन्य भीतरी इलाकों में लोग अभी भी लॉक डाउन को हल्के में ले रहे हैं। एएसपी राजेश भट्ट व मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी ने शहर वासियों से लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है।
नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी ने कहा है कि लॉक डाउन मतलब मुहल्ले मे घूमना नहीं है। दुकानों पर दिन रात खरीददारी करना नहीं है। चौराहे व नुक्कड़ पर ग्रुप मे खड़ा होकर गप्पें मारना नही है। मुहल्लेबाज और चौराहेबाजों को यह बात समझ मे क्यों नही आ रही है???यह बात कब समझ में आयेगी?जिन्दा रहेंगे तो पूरा जीवन इन सब कामों के लिये पड़ा है।घर में रहें खुद भी सुरक्षित रहें और समाज को भी सुरक्षित रखें।