लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। एक कोरोना पाजीटिव मरीज का इलाज कर रहा रेजीडेंट डॉक्टर के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट पाजीटिव आने से हड़कंप मच गया है। इस तरह से उत्तर प्रदेश की राजधानी में तीसरा पॉजिटिव केस सामने आया है।
केजीएमयू में 22 डाक्टरों की टीम वहां भर्ती कोरोना के दो मरीजों का इलाज कर रही है। इनमें से एक डॉक्टर का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रभावित डाक्टर मेडिसिन विभाग में तैनात हैं । डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लखनऊ में कोरोना पीड़ितों की संख्या तीन हो गई है।
बता दें कि राजधानी में पहले से कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव मरीज हैं। इन दोनों को केजीएमयू में ही भर्ती किया गया है। मरीजों के इलाज में केजीएमयू के 22 डॉक्टरों की टीम लगी हुई है। इसी टीम के एक डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 है। इसमें आठ आगरा के दो गाजियाबाद दो लखनऊ और 3 नोएडा के के हैं। इन सभी की हालत में सुधार है।अभी तक प्रदेश में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।