हल्द्वानी । देवभूमि में कोरोना का पहला मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि कल ही प्रदेश सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित किया था।
एक आईएफएस अधिकारी जो कि विदेश से लौटे थे उनके खून के सैंपल में राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की लैब कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
दरअसल इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के प्रशिक्षु अफसरों का 62 सदस्यीय दल हाल ही में फिनलैंड, स्पेन और रूस के दौरे से लौटा था। इनकी देहरादून वापसी के बाद कुछ सदस्यों में संदिग्ध कोरोना के लक्षण पाए गए। तब दो आईएफएस अफसरों के खून सैंपल बीते रोज राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की वायरोलॉजी लैब में जांच के लिए भेजे गए थे। आज जांच में एक आईएफएस अफसर के सैंपल में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि शनिवार को उनके मेडिकल कॉलेज में तीन संदिग्ध मरीजों के कोरोना सैंपल जांच को आए थे। इसमें दो देहरादून, जबकि एक सैंपल हल्द्वानी के मरीज का था। देहरादून का एक सैंपल कोरोना पॉजीटिव आया है। यह उत्तराखंड में यह पहला मामला है, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई है।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal