काशीपुर । देशभर में कोरोना के खतरे के मद्देनजर व्यापारियों के लिए एक बुरी खबर है। नगर में लगने वाले हाट बाजारों प्रतिबंध लगेगा।
बता दें कि काशीपुर क्षेत्र में 12 हाट बाजार लगते हैं। सरकार द्वारा सार्वजनिक जगहों पर भीड़ इकट्ठा होने पर एडवाइजरी जारी की गई है। मॉल तथा अन्य सार्वजनिक जगहों पर खरीदारी के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठे होते हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
काशीपुर में मुख्य रूप से संडे बाजार और बुध बाजार में काफी भीड़ इकट्ठा होती है। नगर निगम के मुख्य आयुक्त बंशीधर तिवारी ने कहा है कि कल सोमवार को इस पर निर्णय लिया जायेगा। नगर में लगने वाले सभी बाजार कुछ समय के लिये बंद किये जा सकते हैं।
हालांकि आज नगर में संडे बाजार लगा हुआ है और वहाँ काफी भीड़ भी है। खास बात यह है कि बाजार में कोई भी मास्क लगाकर घूमता नहीं दिखाई दिया। ऐसे में लगता है कि आम लोगों को कोरोना को लेकर जागरूकता नहीं आ पाई है।