देहरादून । प्रदेश में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है। राज्य में आइसोलेशन वार्ड के लिए पचास करोड़ मंजूर किए गए हैं। आज देर शाम राज्य मंत्रिमंडल बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके साथ ही प्रदेशभर में कोरोना से बचाव के मद्देनजर सावधानी, सतर्क रहने व जागरूकता पर जोर दिया गया है।
बैठक में प्रदेशभर में कोरोना से बचाव के मद्देनजर सावधानी, सतर्कता, जागरूकता पर जोर दिया गया है। मेडिकल कॉलेजों को छोड़ प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज ओर सारे सिनेमाघर भी बंद रहेंगे। किसी भी कार्यक्रम से पहले इसके लिए सरकार से अनमुति लेनी जरूरी होगी। कोरोना को देखते हुए नर्सिंग स्टाफ के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अतिरिक्त पद सृजित किए जाएंगे।
सरकार ने राज्य में आइसोलेशन वार्ड के लिए 50 करोड़ की राशि मंजूर की है। यदि जरूरी हुआ तो निजी भवनों का भी अस्पताल की तरह उपयोग किया जा सकेगा। सभी बसों में सेनिटेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। 

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal