Breaking News

बड़ी खबर : बारात की बस नदी में गिरी, 24 की मौत कई घायल

 

हादसे के बाद जमा भीड़

कोटा। बारात में जा रही बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर जाने से एक बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा राजस्थान के बूंदी जिले का है।

जानकारी के अनुसार एक बस 40 से अधिक लोग शादी समारोह में  जा रहे थे कि अचानक बीच रास्ते अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। इस ह्रदयविदारक घटना में 24 लोगों की मौत हो गई। कई अन्य घायल बताये जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौकेपर पहुंच गयी और राहत व बचाव अभियान चलाकर घायलों को नदी से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बस कोटा से सवाई माधोपुर जा रही थी। बस की रफ्तार काफी तेज थी और वह जैसे ही पापड़ी गांव के पास बने पुल पर पहुंची तो वह अनियंत्रित हो गई और सीधा मेज नदी में जा गिरी। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

राजस्थान :शिक्षा मंत्री की विवादित टिप्पणी, शरीर दिखाने वाले कपड़े पहन कर स्कूल में आती हैं शिक्षिकाएं, बच्चों पर कुप्रभाव पड़ता है, देखिए वीडियो में और क्या बोले?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (16 अक्टूबर 2024) नृसिंहपुरी (राजस्थान)। एक कार्यक्रम में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-