नई दिल्ली। अपने ही नेताओं के विवादास्पद बयानों को लेकर भाजपा की फजीहत होती देख अब वरिष्ठ नेता डैमेज कंट्रोल में लगी हुई है। दिल्ली की हार से भाजपा सन्न है। अभी पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव के दौरान पार्टी नेताओं के बयानों को हार का कारण बताया था।
वहीं अब पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सासंद गिरीराज सिंह द्वारा देवबंद को आतंकवाद की गंगोत्री कह भाजपा की फजीहत करा दी है। उनके इस बयान को लेकर पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा उनसे नाराज हैं और उन्हें पार्टी दफ्तर तलब किया है। माना जा रहा है कि पार्टी ने उन्हें चेतावनी दी है। नड्डा से मुलाकात करने के बाद पार्टी कार्यालय से निकले भाजपा सांसद ने किसी से भी बात नहीं की।
सूत्रों के अनुसार गिरीराज सिंह को पार्टी कार्यालय में बुलाकर जबर्दस्त डांट पिलायी गयी है।