काशीपुर । अवंतिका संस्था द्वारा सहारनपुर में आयोजित आशीष पंडा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को देखकर इस वर्ष डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बताते चलें कि श्री पंडा उड़ीसा के मूल निवासी तथा वर्तमान समय में एच एस एम पब्लिक स्कूल काशीपुर में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। तथा कुछ समय से उत्तराखंड में कार्य कर रहे हैं।
बताते चलें कि अवंतिका संस्था उन शिक्षाशास्त्रियों या नायकों को सम्मानित करती हैं जो निस्स्वार्थ भाव से समाज सेवा का कार्य करते हैं। संस्था का मानना हैं कि इस तरह के सम्मान से वे आगे भी अधिक लगन और दृणप्रतिज्ञ होकर कार्य कर सकेंगे। तथा समाज व देशहित का कार्य करेंगे।
अवंतिका संस्था ने श्री आशीष पंडा को उनके कर्तव्य निष्ठता तथा छात्रों पर उनके गहन प्रभाव को देखकर इस पुरस्कार से नवाज़ा हैं।