काशीपुर । कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित होने के बाद पहली बार काशीपुर आ रही नेता प्रतिपक्ष डा इंदिरा ह्रदयेश को अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ सकता है।
बता दें कि प्रदेश कार्यकारिणी घोषित होते ही कांग्रेस में तूफान मच गया था। यहाँ तक कि एक विधायक हरीश धामी ने सबसे पहले सचिव पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं हल्द्वानी से संजय किरौला ने भी कार्यकारिणी से इस्तीफा देकर इस हवा को और भड़का दिया है।
विधायक धामी ने तो खुलकर नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यहाँ काशीपुर में भी कई वरिष्ठ व युवा कांग्रेसी प्रदेश कार्यकारिणी में नहीं दिखाई दिए। हालांकि अभी खुलकर किसी ने काशीपुर में कुछ नहीं कहा है। लेकिन नेता प्रतिपक्ष के कल काशीपुर आगमन को लेकर कांग्रेस के ही कुछ कार्यकर्ता विरोध दर्ज कराने के मूड में है। हालांकि तय कार्यक्रम के बाद ही नेता प्रतिपक्ष से ये लोग अपना विरोध दर्ज करायेंगे।