काशीपुर । जसपुर निवासी एक व्यक्ति बिजनौर जनपद के कासमपुर गढ़ी स्थित इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उसने पांच लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख से अधिक रुपये ठग लिए। इस आशय का एक शिकायती पत्र पीड़ितों ने एएसपी को सौपा है।
पत्र में कहा गया है कि कासमपुर गढ़ी के इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कुलदीप विश्नोई ने उन्हें बताया कि उसके विद्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर का पद रिक्त है। वह उन्हें वहाँ नौकरी पर रखवा देगा। फरवरी 19 से अब तक वह इन लोगों से तीन लाख से अधिक रुपये ले चुका है। शिकायत करने वाले चरन सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी निवारमुंडी से 198000 रुपये, प्रदीप रस्तोगी पुत्र रमेश चंद्र से 4 8000 रूपये, सत्येन्द्र कुमार पुत्र शिवराज सिंह से 37000,देवराज सिंह से 22500 रूपये तथा अजय कुमार पुत्र हरकिशन से 23500 रुपये ठग चुका है।
इन लोगों का कहना है कि जब इन्होंने इंटर कालेज में जानकारी की तो वहाँ पद रिक्त होने से इंकार कर दिया गया। एएसपी राजेश भट्ट ने जसपुर थानाध्यक्ष को मामले की जांच का आदेश दिया है।