Breaking News

काशीपुर :बसंतोत्सव के आयोजन को लेकर पर्वतीय महासभा की विशाल बैठक

काशीपुर । देवभूमि पर्वतीय महासभा की एक बैठक में आगामी माह 9 फरवरी को आयोजित होने वाले बसंतोत्सव को लेकर विचार मंथन किया गया। आयोजन चामुंडा मंदिर प्रांगण में होगा। बैठक सैनिक कालोनी स्थित सैनिक कल्याण भवन में की गई। बसंंतोत्सव के मुख्य अतिथि सासंद अजय भट्ट तथा चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी विशििष्ठ अतिथि डा यशपाल रावत होंगे। 

इस अवसर पर मौजूद महासभा के सदस्यों और पदाधिकारियों ने बसंतोत्सव के लिए अपने सुझाव दिए। सभी वक्ताओं का कहना था कि बसंतोत्सव के माध्यम से पर्वतीय संस्कृति और विरासत पर आधारित गीत संगीत या नाट्य प्रस्तुत कियेे जायेे। वहीं बसंतोत्सव से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में आयें।

बता दें कि देवभूमि पर्वतीय महासभा द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह पांचवा बसंतोत्सव है। इस बार मुख्य आकर्षण दिल्ली से आ रहे शिवदत्त पंत एवं पार्टी द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कुमाऊंनी गढ़वाली गीत संगीत होगा।

महासभा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना ने बताया कि महासभा की ओर से इस बार संगीत शिक्षा साहित्य खेल तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक का संचालन योगेश जोशी ने किया। बैठक में हीरामणि बलोदी, मनोज जोशी, डा गिरीश चन्द्र तिवारी, ज्ञानेन्द्र जोशी, प्रदीप जोशी, चन्द्रभूषण डोभाल, उमेश जोशी एडवोकेट, मणिराम शास्त्री, मोहन बिष्ट, त्रिलोक अधिकारी, पंकज पंत, पुष्कर बिष्ट, प्रकाश नेगी, दीप जोशी, मनोज भंडारी, प्रदीप दानाई, विनोद भगत, गिरीश मैंदोलिया, समेत अनेक सदस्य मौजूद थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :गिरवी रखा जेवर हड़पने का आरोपी दोषमुक्त

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 दिसंबर 2024) काशीपुर । वर्ष 2013 में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-