काशीपुर । नगर निगम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
राष्ट्रीय गान के बाद विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। योग का छात्रों ने गीत के साथ सुंदर प्रस्तुति करते हुए तालियां बटोरी। वहीं बेटी बचाओ पर कुमाऊंनी वेशभूषा में छोटी छोटी छात्राओं ने एक प्रेरणा देने वाली लघु नाटिका और गीत बेटी न मारा हौ दाज्यू “का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी श्रीमती राजदुलानी देवी, कारगिल शहीद पदमराम की पत्नी भगवती रावत शहीद अमित नेगी के भाई सुमित नेगी व शहीद रघुवीर की पत्नी श्रीमती विमला रावत तथा शहीद महिपाल की पत्नी श्रीमती पुष्पा रावत को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पर मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी ने स्वच्छता अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम नगर में स्वच्छता के लिए कृतसंकल्प है लेकिन जनसहयोग इसके लिए अनिवार्य है।