काशीपुर । संघर्ष भरे जीवन के बीच तमाम झंझावातों से गुजर कर काशीपुर की अलका पाल ने समाज और राजनीति में अपनी जगह बनायी है।
तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित अलका पाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव बनाया गया है। अलका पाल कहती हैं कि राजनीति के माध्यम से समाज सेवा करना ही उनका लक्ष्य है। अपने मनोनयन पर उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व का आभार जताया है। अलका पाल को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर शहर के तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी है।