देहरादून । कांग्रेस की प्रदेश कमेटी घोषित होने के चंद घंटे बाद ही घमासान शुरू हो गया। धारचूला से विधायक हरीश धामी ने इस सूची को बेकार बताते हुए इसे पाार्टी को गर्त में ले जाने वाली सूची बताया और कमेटी में खुद को दिये गये पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। उनकी इस घोषणा से कांग्रेस में फिर तूफ़ान उठ खड़ा हुआ है।
यही नहीं हरीश धामी ने कांग्रेस पार्टी से भी भविष्य में इस्तीफा देने की बात कह कर सूची के प्रति अपनी घोर नाराजगी से अवगत करा दिया है। समझा जाता है कि धामी की इस घोषणा के बाद और भी इस्तीफे आने की संभावना है।