Breaking News

काशीपुर : पंत पार्क में 110 फिट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की मांग हुई तेज

काशीपुर। क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर संस्था द्वारा विगत दिनों नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त  बंशीधर तिवारी  से मांग की थी कि नगर के स्टेशन रोड स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में 110 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया जाए इस बाबत एक ज्ञापन सौंपा था। 

मुख्य नगर आयुक्त  बंशीधर तिवारी  ने इस बाबत कहा था कि राष्ट्रीय ध्वज लगाने हेतु नगर निगम की बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव रखा जाएगा। 

क्लीन एंड ग्रीन संस्था द्वारा आज पंत पार्क में राष्ट्रीय ध्वज लगाने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम महापौर श्रीमती उषा चौधरी  एवं पार्षद संघ को बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पास करने का निवेदन करते हुए ज्ञापन सौंपा।  मौके पर मौजूद लोगों ने क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर की संस्था की मांग को उचित बताते हुए बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पास करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान नगर निगम महापौर श्रीमती उषा चौधरी और पार्षद संघ अध्यक्ष अनीता कंबोज एवं पार्षद संघ अध्यक्ष द्वय अनिल जी, राजकुमार सेठी, गुरविंदर सिंह चंडोक, अफसर अली, कदीर मलिक, जगत बिष्ट, इसरार खान आदि मौजूद थे।

 क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर की संस्था की ओर से अध्यक्ष सर्वेश बंसल, सचिव सत्य प्रकाश भटनागर, मीडिया प्रभारी सुरेश शर्मा, मीडिया सह प्रभारी डॉक्टर एम ए राहुल, संगठन सचिव विक्की सौदा, वीरेंद्र गर्ग, अर्चना लोहानी, प्रमोद कुमार एवं क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर के सोशल मीडिया प्रभारी मुमताज मंसूरी उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-