Breaking News

काशीपुर : एनएसएस की संगोष्ठी में घटते लिंगानुपात पर चिंता जताई

काशीपुर । उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में एन एस एस शाखा इकाई के तत्वावधान में आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संगोष्ठी में शिक्षक शिक्षिकाओं ने कहा कि हमेशा से चले आ रहे पुरूष प्रधान क्षेत्र में आज महिलाओं की विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी और सक्रियता बढ़ी है। वहीं इस बात पर चिंता व्यक्त की गई कि लिंगानुपात दिन-प्रतिदिन घटता जा रहा है। यह देश के सामने एक बड़ी चुनौती है। भ्रूण हत्या लड़कियों की पढ़ाई को बीच में रोक देना व उनका निरक्षर बने रहना जैसी सामाजिक कुरीतियां आज के बदलते दौर में भी महिलाओं के सर्वांगीण विकास में बाधा डाल रही है।

स्त्री पुरुष के वीच भेदभाव की खाई को पाटना आज हमारे समाज की जिम्मेदारी है। वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार गाड़ी चलाने के लिए दो पहियों की आवश्यकता होती है उसी प्रकार जीवन चलाने के लिए दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ साथ उनकी सामाजिक सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बेटियों के बिना हमारा और समाज का अस्तित्व नहीं है। उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें उचित मार्गदर्शन देकर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हमें प्रोत्साहित करना चाहिए।

  • इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री गुप्ता ने बताया कि विद्यालय की प्रबन्धकारिणी समिति द्वारा अगले शैक्षिक सत्र से विद्यालय में छात्राओं को प्रवेश देने की बात कही गई है। इस दौरान प्रवक्ता मेजर मुनीश कात शर्मा रोशन लाल वर्मा एन एस एस प्रभारी दीपक शर्मा सर्वेश चंद्र मिश्रा पंकज कुमार अग्रवाल मनोज कुमार बिश्नोई कौशलेश गुप्ता कल्पना नौटियाल पूनमचन्याल मनीषा चौहान कु गुन्जा रमेश कुमार पांडेय अनिल सिंह संजय शर्मा समेत शिक्षक व एन एस स्वंय सेवी मौजूद थे।
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :गिरवी रखा जेवर हड़पने का आरोपी दोषमुक्त

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 दिसंबर 2024) काशीपुर । वर्ष 2013 में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-