Breaking News

फेसबुक पर अपलोड की किशोरी की आपत्तिजनक वीडियो, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

काशीपुर ।  फेसबुक पर एक किशोरी से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री व उसकी अश्लील वीडियो अपलोड करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। रूद्रपुर के साइबर सेल प्रभारी एसआई हिमांशु पंत द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह के आदेश पर इस मामले में काशीपुर कोतवाली पुलिस में आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में अज्ञात के खिलाफ आनलाइन मुकदमा दर्ज कराया गया है।

कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह ने  बताया कि एक युवक द्वारा टिपलाइन के माध्यम से फेसबुक पर एक किशोरी की आपत्तिजनक सामग्री व उसकी अश्लील वीडियो अपलोड की गयी थी। इस मामले में किसी व्यक्ति द्वारा नेशनल क्राइम रिकाॅर्ड (एनसीआर) में आनलाइन शिकायत करने पर मामले की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा जांच करने पर वीडियो अपलोड करने वाले युवक व उसके फेसबुक एकाउंट की लोकेशन काशीपुर क्षेत्र में पायी गयी।

कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह के आदेश पर रूद्रपुर के साइबर सेल प्रभारी एसआई हिमांशु पंत की ओर से काशीपुर कोतवाली पुलिस में 67(बी) आईटी एक्ट में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर इस मामले की विवेचना उन्हें सौंपी गयी है। बताया कि वह इस मामले की विवेचना कर रहे हैं। शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी तथा इस मामले में विभाग के अन्य सेल में नियुक्त अधिकारियों की भी मदद ली जा रही है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

नैनीताल :झील में कूदी महिला को नाव चालक ने किया रेस्क्यू,लोग कर रहे सराहना, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (17 सितंबर 2024) नैनीताल। एक महिला ने मानसिक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-