काशीपुर। बैंक द्वारा अधिग्रहित मकान में घुसकर चोरी करते एक युवक को देर रात स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी आयशा मस्जिद के समीप निवासी शमशेर अहमद पुत्र अली हुसैन ने वर्ष 2015 में बैंक ऑफ इंडिया से 10 लाख का ऋण लिया था। किश्त की अदायगी करते हुए अंत में 9200 प्रति माह की 10 किश्ते टूट गई। इसी को लेकर वर्ष 2019 की 19 अक्टूबर को बैंक ने उसके मकान पर ताला जड़ दिया। यही नहीं बल्कि उक्त मकान पर बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एक सुरक्षाकर्मी भी तैनात कर दिया गया।
घटनाक्रम के बारे में पता चला है कि रात लगभग 12:00 बजे बैंक का सुरक्षाकर्मी सोया हुआ था इसी दौरान मौका पाकर उसी मोहल्ले का निवासी एक व्यक्ति मकान के अंदर घुस गया। इस दौरान शोर-शराबा होने पर जाग हो गई। स्थानीय लोगों ने दबोच कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। भवन स्वामी ने बताया कि 24 जनवरी को बैंक द्वारा मकान की नीलामी होनी थी लेकिन उसने नीलामी स्टे लाने के बाद 1 दिन पूर्व ही बैंक का बकाया 2 लाख रुपया जमा किया है ऐसे में खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल सका कि मकान से क्या चोरी किया गया। पुलिस सूत्रों की मानें तो चोरी के मामले में पकड़ा गया आरोपी पूर्व में कई बार इसी मामले में जेल की हवा खा चुका है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक थाना कोतवाली में पकड़े गए आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।