काशीपुर । गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठन समर्पण फाउंडेशन ने मेधावी छात्रों को आज एक विद्यालय में जाकर सम्मानित किया।सुदामा लाल प्रथम जूनियर हाई स्कूल में आयोजित एक सादे समारोह में समर्पण फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने विभिन्न कक्षाओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था पदाधिकारियों ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत और लगन के साथ साथ अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना भी जरूरी है।
इससे पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भी निर्वहन करने की प्रेरणा मिलती है।सम्मानित होने वाले छात्रों में मौ दरवेश, अंकुश सैनी और बबलू कक्षा आठ, राजीव कुमार मौ फरमान राज शर्मा कक्षा सात विनीत कुमार रोबिन मौ अयान कक्षा छह शामिल हैं।
समर्पण फाउंडेशन के अध्यक्ष विमल माहेश्वरी ने बताया कि संस्था की ओर से अब तक 14 विद्यालयों में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गयाहै। इस दौरान सर्वेश शर्मा शशि राजीव गुप्ता रचित मांगलिक विकास गर्ग तथा नवीन अरोरा आदि मौजूद थे।