काशीपुर । पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने आज उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के नंबर बढ़ा दिये हैं। लेकिन साथ ही यह भी कहा कि पहले वह जीरो नंबर देते पर अब उनका मन है कि एक या दो नंबर दे ही दिये जायें।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज काशीपुर में चामुंडा मंदिर के पास स्थित सिंह होटल एवं रेस्टोरेंट में त्रिलोक अधिकारी के प्रतिष्ठान में पत्रकारों के प्रश्नो का उतर दे रहे थे। सीएए को लेकर पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पूरे देश मे इसका जबरदस्त विरोध हो रहा है। यहाँ तक कि सरकार के तमाम मंत्रियों और नेताओं को घर घर जाना पड़ा। मतलब सरकार भी मान रही है कि सीएए का विरोध है।
कपिल सिब्बल के सीएए पर दिये गये बयान पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कांग्रेस का सीधा स्टैंड है इस मामले में और वह खुलकर इसका विरोध कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी मंहगाई जैसे मूलभूत समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए भाजपा धर्म के आधार पर राजनीति कर रही है। महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर सरकार चुप्पी साधे हुये हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता को उलझाकर सरकार वास्तविकता से दूर कर रही है।
त्रिवेंद्र रावत सरकार के बारे में हरीश रावत का मत है कि सरकार को जीरो नंबर देना उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है इसलिये वह एक दो नंबर दे सकते हैं। इसके पूर्व हरीश रावत के सिंह होटल एंड रेस्टोरेंट में पहुंचने पर उनका पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा मुकेश मेहरोत्रा त्रिलोक अधिकारी मुक्ता सिंह चन्द्रभूषण डोभाल समेत तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।