काशीपुर । जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर बैंकों से लोन लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन अन्य फरार बताये गये हैं। इनके पास से राजस्व विभाग के अधिकारियों व कार्यालय की मोहरें भी बरामद की गई हैं।
एएसपी राजेश भट्ट ने आज कोतवाली में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरीताल रोड पर राजपाल सिंह उर्फ राजू कश्मीर सिंह निवासी रम्पुरा काजी केलाखेडा तथा गुरमीत सिंह उर्फ मित्ता पुत्र कश्मीर सिंह निवासी उपरोक्त को धर दबोचा। उनके पास से 19 सरकारी मोहरें नौ आधार कार्ड समेत अनेक संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुये हैं। पूछताछ के दौरान उनके तीन साथियों के नाम बताये जो फरार हैं। जितेंद्र चौधरी पुत्र ओमपाल निवासी नहर रोड सुभाष नगर काशीपुर, राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र बरीत निवासी केलाखेडा तथा धर्मेंद्र उर्फ डी के पुत्र ध्यान सिंह निवासी जसपुर खुर्द काशीपुर बताये गये हैं।
एएसपी ने बताया कि पकड़ गए दोनों लोगों का आपराधिक रिकार्ड रहा है तथा दोनों ही केलाखेडा थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं।