काशीपुर । आवास एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के अधिकारियों पर एक युवती ने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है । पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर उसे नौकरी से निकाल देने व वेतन न देने का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग की है ।
कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवराज पट्टी निवासी एक युवती ने एसएसपी को पत्र देकर कहा है कि उसने आवास एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड में कनिष्क लिपिक पद के लिए आवेदन किया था । उसके बाद तीन अप्रैल 2019 को उसे नियुक्ति पत्र दिया गया । उसके बाद वह कार्यालय में ड्यूटी करने लगी ।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि संघ के अधिकारी उसके साथ शारीरिक शोषण करते थे । युवती ने अवकाश के दिन भी बुलाने का अधिकारियों पर आरोप लगाया है । इस बात की भनक कार्यालय के दो अधिकारियों को भी लग गई तो वह भी उस पर दबाव बनाने लग गये । ओर मोबाईल पर मैसेज भेजे गये । युवती ने जब इसका बिरोध किया तो उसे नौकरी से निकाल दिया ओर आठ माह का वेतन भी नहीं दिया । किसी से बताने पर जान से मार देने की भी धमकी का आरोप है । पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत कर आठ माह का वेतन व नौकरी दिलाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । एसएसपी ने मामले की जांच कुंडा थाने को सौंपी है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।