काशीपुर । पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निवर्तमान महानगर कांग्रेस कमेटी महासचिव मनोज राय को छह साल के लिए निष्कासित किया गया है। निवर्तमान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने इस आशय का एक पत्र जारी करते हुए ये घोषणा की है।संदीप सहगल ने पत्र की प्रतियाँ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष को भी भेजी है। पत्र में उन्होंने कहा कि लगातार पार्टी के खिलाफ सोशल मीडिया में बयानबाजी कर वह पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे थे।
साथ ही पत्र में यह भी कहा गया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने ऐसे पार्टी विरोधी कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसे लोगों के विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।