मुंबई । मशहूर कामेडी शो कपिल शर्मा’ के होस्ट और कपिल शर्मा ने आज इंन्स्ट्राग्राम और ट्विटर पर दो फोटो पोस्ट की हैं। पोस्ट करते ही दोनों फोटो वायरल हो गयी। दोनों में से एक फोटो में कपिल एक प्यारी सी बच्ची को थामे हुए थे। वह कपिल की बेटी है जिसका नाम उन्होंने अनायरा शर्मा रखा है।
दूसरी फोटो में कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ भी है जिसमें कपिल और उनकी पत्नी बच्च्ची कोप्प्यार कर रहे हैं। फोटो के कैप्शन में कपिल लिखते हैं कि मिलिये मेरे जिगर के टुकड़े से।