काशीपुर । चामुंडा मन्दिर में आयोजित उत्तरायणी महोत्सव में आर्यावर्त संस्कृति जन कल्याण समिति को को सम्मानित किया गया।
बीते रोज हुये उत्तरायणी मेले में बेहतर प्रदर्शन के लिए समिति के अध्यक्ष बलराम प्रजापति व अन्य सदस्यों को सामूहिक रूप से पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा मु, ख्य नगर आयुक्त वंशीधर तिवारी व डा यशपाल रावत नेस्मस्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आर्यावर्त सस्कृति जन कल्याण समिति को किया सम्मानित अध्यक्ष बलराम सिंह प्रजापति, सचिव श्रीमती रजनी शर्मा, रवि कुमार प्रजापति, आदेश कुमार प्रजापति, कपिल वावरा, सजीव, सोनू आशू आदि मौजूद थे।