काशीपुर । सीएए के बैनर पर हस्ताक्षर को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा ने कहा है वह कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं और कांग्रेस के साथ हैं।
शब्द दूत से फोन पर हुई वार्ता में पूर्व सासंद बाबा ने कहा कि वह चामुंडा मंदिर में आयोजित एक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में गये थे। और वहां 9 फरवरी को पर्वतीय महासभा द्वारा आयोजित बसंतोत्सव कार्यक्रम की बात हो रही थी। उसने बैनर पर हस्ताक्षर करवा लिए गये। जबकि सीएए के बारे में उनसे कोई बात नहीं की गई। उनके सीएए के समर्थन में होने का सवाल ही नहीं पैदा होता।
बहरहाल बाबा के इस बयान के बाद उनके कांग्रेस की पार्टी लाइन से अलग जाने की बातों पर विराम लग गया है।
बता दें कि बीते रोज उत्तरायणी मकर संक्रांति मेले में भाजपाइयों द्वारा सीएए समर्थित बैनर पर बाबा के हस्ताक्षर करने की फोटो से सूबे की कांग्रेसी राजनीति में हलचल मच गयी थी।