Breaking News

काशीपुर : तू दैण ह्वै जाये मां दुर्गा भवानी, धार्मिक और पौराणिक लोक नृत्यों से भाव विभोर हुये उत्तरायणी मकर संक्रांति मेले में दर्शक

काशीपुर । चामुंडा मंदिर में उत्तरायणी मकर संक्रांति मेला समिति द्वारा आयोजित मेले में रंगोली व ऐपण प्रतियोगिताओं में क्रमशः कु नंदिनी सिंह तथा श्रीमती दीपा भट्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इससे पूर्व मेले के रजत जयंती समारोह का आरंभ प्रातः आठ बजे पूजा अर्चना के साथ हुआ। पूजा के मुख्य यजमान स्वतंत्र पैगिया तथा पुरोहित जगदीश चन्द्र पांडे पूरन चंद कांडपाल व पूरन चन्द्र जोशी थे।

रंगोली प्रतियोगिता में कु दिव्या पांडे तथा कु तन्नू भट्ट व अंजलि माटा तृतीय जबकि ऐपण प्रतियोगिताओं में श्रीमती आशा जोशी द्वितीय व लता कांडपाल, कमला तिवारी तृतीय रहीं।

इसके उपरांत मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ डा. मयंक अग्रवाल तथा उनकी पत्नी श्रीमती मौलश्री अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। मेले में अल्मोड़ा के नंदा देवी सांस्कृतिक समिति के कलाकारों ने कुमाऊं के लोक नृत्यों तथा वाद्ययंत्रों के साथ सुंदर प्रस्तुति दी। मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी ने मेले में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

वहीं नगर के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने पंजाबी, राजस्थानी कुमाऊंनी गढ़वाली व हरियाणवी भाषाओं में आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। काशीपुर की बलराम प्रजापति एंड पार्टी ने भी इस अवसर पर अपनी विशेष प्रस्तुति दी।

मेले के आयोजन में ज्ञानेन्द्र जोशी, सुनील टंडन मनोज भंडारी महेश चंद पांडे राजेंद्र सिंह रावत जतिन कांडपाल वासू कांडपाल आदि की विशेष भूमिका रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत की हसीन विदेश नीति पर कुर्बान जानिये@वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this भारत की विदेश नीति को ऊपर वाला भी नहीं पहचान सकता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-