Breaking News

ब्रेकिंग : उत्तराखंड का सैनिक लापता, पाकिस्तानी सेना के कब्जे में होने की संभावना, परिजनों में कोहराम

लापता जवान की परिवार के साथ 

@शब्द दूत ब्यूरो

देहरादून । उत्तराखंड निवासी सेना के  एक लापता जवान का पता नहीं लग पाया है। यह जवान पिछले तीन दिनों से लापता हैं। जानकारी मिली है कि बर्फ में फिसलकर यह जवान पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गया था। संभावना जताई जा रही है कि वह पाकिस्तानी सेना के कब्जे में है। देहरादून निवासी जवान हवलदार राजेंद्र नेगी कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात थे।

मूल रूप से पज्याणां गांव निवासी हवलदार राजेंद्र सिंह के बर्फीले इलाके में फिसलकर पाकिस्तानी सीमा में पहुंचने के बाद से लापता होने की खबर के बाद लोग उनकी कुशलता के लिए परिजन व स्थानीय लोग उनके सकुशल होने की कामना कर रहे हैं। उधर सैनिक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

राजेंद्र सिंह के भाई कुंदन सिंह व अवतार सिंह अपने पिता रतन सिंह के साथ देहरादून गए हैं। घर में केवल उनकी पत्नी व बच्चे हैं। बदहाल परिजन व ग्रामीण गांव की आराध्य मां भराड़ी देवी से राजेंद्र सिंह के सकुशल लौटने की कामना कर रहे हैं। पज्याणां गांव के लोगों ने कहा है कि राजेंद्र सिंह को खोजने के लिए सरकार को प्रयास तेज करना चाहिए। राजेंद्र 2002 में सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे हैं। सेना में भर्ती के बाद अंबीवाला सैनिक कालोनी देहरादून में उन्होंने घर बना लिया। वे प्रतिवर्ष वर्ष अपने गांव जाते रहे हैं। 

प्रेमनगर स्थित सैनिक कॉलोनी अंबीवाला निवासी भारतीय सेना के 11वीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी बीते दिनों से गुलमर्ग के अग्रिम पोस्ट से लापता हैं, उनकी मदद के लिए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सीडीएस जनरल विपिन रावत से फोन पर बात की।

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने लापता सैनिक के परिजनों से मुलाकात की और जल्द ही शुभ समाचार आने की बात कही। विधायक ने फोन पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल विपिन रावत से बात कर मदद का अनुरोध किया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-