काशीपुर । भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपनी ही सरकार के पुलिस व प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। आज यहाँ काशीपुर में आक्रोशित विधायक चीमा ने कहा कि प्रशासन ने सासंद अजय भट्ट के नेतृत्व में सीएए समर्थन में रैली आयोजन की अनुमति नहीं दी।
कार्यक्रम बीती दस जनवरी को था। सासंद अजय भट्ट काशीपुर आये थे और पुलिस प्रशासन से अनुरोध करने के बावजूद प्रशासन ने विधायक चीमा को रैली निकालने की अनुमति नहीं थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर रैली नहीं निकालने दी गई। जबकि अन्य स्थानों पर सीएए के समर्थन में रैलियां भाजपा द्वारा निकाली गई।
आज पुलिस प्रशासन के इस रवैये के विरोध में मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी, राम मेहरोत्रा, नरेंद्र मानस, खिलेंन्द्र चौधरी डा गिरीश चन्द्र तिवारी सहित तमाम भाजपा नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश जताया। सभी ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर संकीर्ण मानसिकता बताया।