Breaking News

ब्रेकिंग : ममता और मोदी की मुलाकात हुई, बीस मिनट बात हुई

फोटो सौजन्य एएनआई

कोलकाता। कोलकाता में आज धुर विरोधी ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बीस मिनट तक बात हुई। बता दें कि देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन चल रहे हैं।

कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे मुलाकात की। राजभवन में हुई दोनों नेताओं की यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली। पीएम से मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि उन्होंने कुछ वित्तीय मांगों के साथ पीएम से मुलाकात की। इसके अलावा पीएम के साथ सीएए, एनआरसी और एनपीआर के मुद्दे पर बात हुई और उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया। टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट पीएम मोदी के बंगाल दौरे का विरोध कर रहे हैं। विरोधी दलों ने कोलकाता में जगह-जगह ‘गो बैक मोदी’ के पोस्टर लगाए हैं। ट्विटर पर भी इसे ट्रेंड करा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी  कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150 वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता पहुंचे थे। 

दिलचस्प बात यह है कि पीएम मोदी से मुलाकात के ठीक बाद ममता बनर्जी का सीएए के विरोध में कार्यक्रम है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई और लेफ्ट के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के खिलाफ अलग-अलग विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में भी हिस्सा लेंगी।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कांग्रेस सासंद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डियां मिली, सभापति जगदीप धनखड़ ने दी जानकारी, राज्यसभा में हंगामा, मामले की जांच के आदेश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 दिसंबर 2024) नयी दिल्ली। राज्यसभा में कांग्रेस …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-