काशीपुर । ऊधमसिंहनगर में एम्स का मेडिकल कालेज खुलेगा। नैनीताल ऊधमसिंहनगर के सासंद अजय भट्ट ने आज यह जानकारी काशीपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
सासंद ने बताया कि कि रूद्रपुर में केन्द्र सरकार पोषित योजना के तहत खोला जा रहा है। इसमें केन्द्र सरकार 352 करोड़ देगी। 300 बेड का यह अस्पताल केंद्र की ओर से ऊधमसिंह नगर को एक बड़ा तोहफा है। इसमें नब्बे प्रतिशत धन केंद्र सरकार द्वारा दिया जायेगा। सासंद ने इस के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन का आभार व्यक्त किया है।
सासंद अजय भट्ट ने अपनी लोकसभा के लिए इसे एक उपलब्धि बताया है।