डिब्रूगढ़। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव असम प्रभारी हरीश रावत इन दिनों आसाम दौरे पर हैं। वहां से भी उन्होंने विरोधियों को जबाव दिया है। बिना दूध की चाय के साथ फिर एक वीडियो पोस्ट किया है। याद दिला दें कि अभी कुछ दिनों पहले उत्तराखंड के अपने पैतृक निवास मोहनरी से भी उन्होंने एक ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया था जिस पर विरोधियों ने उन्हें निशाने पर लिया था।
बीती शाम वह डिब्रूगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने टी गार्डन जनजातियों के साथ उनका प्रमुख त्यौहार विहू मनाया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनजातियों के युवाओं महिलाओं ने उनका अपने परंपरागत वेशभूषा नृत्य और गीतों से उनका स्वागत किया।
हरीश रावत ने कहा कि कल मैंने, असम के जिला डिब्रूगढ़ में टी गार्डन जनजातियों के साथ उनका प्रमुख त्यौहार “विहू” में भाग लिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनजातियों के युवाओं, महिलाओं ने मेरा अपने परम्परागत वेश-भूषा नृत्य और गीतों से स्वागत किया। बाद में असम के जिला डिब्रूगढ़ में “जिला कांग्रेस कमेटी के सम्मेलन” में प्रतिभाग किया।
हरीश रावत ने अपने इस दौरे में असम के जिला डिब्रूगढ़ में सीएए के विरोध में आन्दोलन के दौरान, पुलिस की लाठी का शिकार हुये, शहीद देवेन्द्र पामगिन के परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, इस दौरान उनके साथ ट्रेड यूनियन लीडर पवन घटवार, एकवा मुंडा ,हर्निया नियो , बोंजन हैडिक , महबूब हुसैन , हरिपाल रावत जी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।