गदरपुर । 112 वर्ष की दादी की निर्ममता से पिटाई करने वाले पोते को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। गदरपुर के एक गांव से वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक वृद्धा को बुरी तरह पीट रहा है और धक्का देकर घर से बाहर निकाल रहा है। घटना तीन जनवरी की बताई जा रही है। किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और एस आई विनय मित्तल ने गांव पहुंच कर पोते को हिरासत में ले लिया।
हालांकि मामले में किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है। वहीं पुलिस के अनुसार मामला पारिवारिक होने के कारण युवक को फिर ऐसा न करने की हिदायत दी गई है।